Friday, 6 October 2017

### गलती नही समाधान ढूंढो ###

सरकार गलत है पुल चौड़ा करने पे बल नही दिया,
तो लोगों ने भी क्यों एक-दूसरे को कुचल ही दिया।


सरकार के विरुद्ध नारे बहोत ही जारी है,
क्या हर बात पे सरकार की ही जिम्मेदारी सारी की सारी है।


कूड़ा इधर-उधर फेकने को मना किया तो मानता कौन है,
छेड़छाड़, बिजली की चोरी पर वही जनता क्यों मौन है।


मुझे पता है मौत की तुलना कूड़े से करने का अर्थ नही है,
कराहते लोगों की मदद नही, वीडियो बनाना भी क्या व्यर्थ नही है।


आजकल लोग मदद को तो नही पर दंगे को तैयार रहते हैं,
सामने कोई मरे उससे मुहँ मोड़ खुदको होशियार कहते हैं।


कांग्रेस, बीजेपी, आम किसी से कोई वास्ता नही रखता हूँ,
सरकार ही नही, गलती पे किसी का भी रास्ता रोक सकता हूँ।


ओर मैं भी नादान अक्सर सिर्फ बोल के रुक जाता हूँ,
अकेला खुद को जान के, बुराई को टोके बिना ही झुक जाता हूँ।


समाज क्यों अपनी संवेदना आजकल खो रहा है,
रोबोट बनाने की जद्दोजहद में मशीन सा ही हो रहा है।


और गलतियां ही नहीं कोई राह ही तो ढूंढो,
अनदेखा नही हर बात को, समाधान भी तो ढूंढो।


#Elphinstone


#mumbaistampede

No comments:

Post a Comment