Friday 10 November 2017

शादी-ए-फसाना ...#

रुख्सत नहीं अब खेलनी नई पारी है,
गम ख़ुशी को बाटना भी बारी-२ है,
उठ के गिर के रास्ता कट ही जयेगा,
लेकिन निभाना भी दोनों की जिम्मेदारी है।


शादी का लड्डू खाना आसान होता है,
यहाँ कोई कुछ पाता तो कभी कुछ खोता है,
जब मुड़के देखा तो फुर्सत में भी कमी दिखी,
अब गम में भी ये दिल खुशियाँ ही संजोता है।


और स्याही की कमी अब भी न पाता हूँ,
अपनी बातों ख्यालों से सबको सिखाता हूँ,
अब आलम ये की दो विचार जुड़ गए हैं,
किसी भी हालात रहा हर रिश्ता निभाता हूँ।


जंग का मतलब अब मुझे भी समझ आया है,
की रंजिश में भी वैरी को सामने ही पाया है,
नदी के किनारों भांति ही रहें पर रहे सामने,
मतभेद हुए पर ये क्लेष कभी मनभेद न लाया है।


एक दूसरे की कमी को अब ताकत बनाना है,
और अब खुदको नहीं एक दूसरे को मनाना है,
नोक झोंक भी होगी, विचार गुनहगार भी होंगे,
खुद को नाराज़ करके भी खुशियों को बुलाना है।

No comments:

Post a Comment